एयू बैंक विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में सहयोग प्रदान करता रहेगा - यादव

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। एयू बैंक के द्वारा घेवता विराटनगर स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए! राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया के प्रतिनिधि के रूप में बनवारी लाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उन्होंने बताया कि हमारे राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया का एक संदेश है की शिक्षा ना गरीब की  है ना अमीर की है  इसे पाने का सबको अधिकार है। एयू बैंक हमेशा बच्चों की भविष्य के लिए आगे रहेगा विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करता रहेगा। 

बैंक द्वारा विराट नगर क्षेत्र में लगभग 200 परिवार को एयू  उद्योगिनी कार्यक्रम में जोड़ा गया जिसमें 200 परिवारों को आत्मनिर्भर करने के लिए उनको बिजनेस स्टार्ट करने के लिए राशि प्रदान की गई उनसे यह परिवार अपने बच्चों को पालन पोषण करने के लिए सक्षम हो गए। एयू उद्योगिनी कार्यक्रम में सिलाई मशीन आटा चक्की फैंसी दुकान एवं अन्य बिजनेस के लिए राशि प्रदान की गई राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया का सपना है कि देश का हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। 

उनके लिए वह विभिन्न स्कूलों में जाकर के बैठने के लिए कुर्सी टेबल वाटर कूलर स्वेटर बैग एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। पलसानिया जी लगातार पिछले चार-पांच सालों से विद्यालयों के विकास के लिए काम कर रहै है। अभी सर्दी को देखते हुए विराट नगर शाहपुरा क्षेत्र में लगभग 1500 जरूरतमंद बुजुर्गों एवं महिलाओं को कंबल वितरित किए गए थे। पलसानिया समाज के लिए भी बहुत योगदान देते हैं।