राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाखवा का वार्षिक समारोह

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाखवा के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामलाल संडीला गुर्जर, अध्यक्षता प्रिंसिपल सत्यनारायण कटारिया ने की विशिष्ट अतिथि शिवलाल रामनिवास रहे तथा अध्यक्षता रामनिवास ने की। 

इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी मीरा लसाडिया, विशाल लाल यादव, कैलाश यादव, शिवजी लाल गुर्जर, सीताराम जाट, सत्यनारायण उपस्थित रहे तथा प्रिंसिपल सत्यनारायण कटारिया ने स्कूल परिवार को ₹15000, वाटर कूलर भेंट किए। राम लाल संडीला गार्गी पुरस्कार की छात्राओं को सम्मानित किया।