टोंक की अनेक शख्सियतों ने सचिन पायलट से मुलाकात की

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

टोंक। जयपुर, पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक सचिन पायलट से उनके निजी आवास पर अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने पायलट को नववर्ष पर गुलदस्ता भेंट कर 2023 के राज्य बजट में टोंक रेल परियोजना के लिए राज्य सरकार से आधी राशि व भूमि अवाप्ति के लिए ज्ञापन सौंप टोंक रेल परियोजना पर पायलट साहब से की चर्चा मौजूद रहें प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, रामस्वरूप चौधरी, हरदयाल मीणा, रामप्रसाद गुर्जर, आदि।