www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। लोकप्रिय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आग़ाज़। राज यादव (जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ) ने बताया कि 4 टीमें विधानसभा स्तर पर फाइनल मुकाबले के लिए आगे जाएंगी।
बालिका टीमों का मुकाबला 21 जनवरी 2023 को शाहपुरा में एक निजी कॉलेज में होगा जो विधानसभा स्तर पर रहेगा। आज सभी प्रतिभागियों/ खिलाड़ियों को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर साहब द्वारा टी शर्ट उपलब्ध करवाई गई तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए। आयोजनकर्ताओं, मैदान प्रमुखों और पीटीआई को टी शर्ट दी गयी। उपस्थित युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहा तथा लकी ड्रा के भी सैकड़ों कूपन भरे गए। 101 ईनाम वाला लकी ड्रा लोकसभा क्षेत्र के फाइनल मैच के समय जयपुर में निकाला जाएगा। विधानसभा स्तर का फाइनल मैच 22 जनवरी 2023 को होगा। जिसमें विजेता को ₹21000 उपविजेता को ₹11000 इनाम दिया जाएगा। काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर काफी उत्साह से मैच हुए।