पतंगबाजी के साथ ही घायल पक्षियों का इलाज किया गया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से 111 नंबर किशनपोल बाजार में घायल पक्षियों के इलाज के लिए वन विभाग के नेतृत्व में पक्षी उपचार शिविर लगाया गया संस्था रूपाली राव ने बताया जी जयपुर शहर की पतंगबाजी देश दुनिया में मशहूर है लेकिन मकर सक्रांति पर पतंगबाजी पक्षियों की जिंदगी पर खतरा बन जाती है पतंगबाजी के साथ ही पक्षों का घायल होना शुरू हो गया है। 

राजधानी जयपुर में रोजाना करीब दो दर्जन पक्षी घायल हो रहे हैं। मकर सक्रांति पर जो भी घायल पक्षी उपचार डॉक्टर टीम मौजूद रहेगी और उनका उपचार किया जाएगा। इस मौके पर गंगा शरण दुसाद रामबाबू दुसाद अनूप दुसाद सचिव रवि कश्यप वनिता नागर आशा झालानी सुनील जैन सूचना मंत्री सलामुद्दीन गौरी शुभांशु जोशी निलेश लाल।