जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन आली जनाब खानू खान बुद्धवाली से शिष्टाचार से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने चित्तौड़ जिले के भदेसर गांव की कब्रिस्तान को लेकर विस्तार से बताया और कहां की इसके कार्रवाई हेतु पूर्व में भी मैंने पत्र आपको लिखा था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चेयरमैन साहब ने आश्वासन दिलाया की सभी कागजात मुझे भिजवाई है और मैं जरूर कार्रवाई करके इस कब्रिस्तान को कबजा मुक्त करवाने की पूरी कोशिश करूंगा फिर डॉक्टर शब्बीर खान ने डूंगरपुर के सागवाड़ा में ओवरी के कब्रस्तान ऊपर जो दुकाने बन रही है उसका मुद्दा उठा कर के कहा कि इस पर आपने जिलाधीश को पत्र लिखा उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं लेकिन विधिवत कार्रवाई नहीं हो पाई है।
खानू खान बुध वाली ने वक्फ संपत्ति बचाओ विंग के कार्यों की जानकारी ली और पूरे राजस्थान में विंग के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की साथ ही विश्वास दिलाया कि जो भी मेरे से आवश्यक एवं बिना भेदभाव के कार्य करने के लिए मैं आपकी सहायता करता रहूंगा व शर्तें काम ईमानदारी से किया जाए और कहां की आप पूरी मेहनत के साथ वक्फ संपत्ति बचाओ विंग के द्वारा विभिन्न कार्यों की भी सराहना की और कहां कि आप सभी नेक और अच्छा काम कर रहे हैं तो आप सभी को मैं बता देता हूं कि आपको समय-समय पर मेरी आवश्यकता हो तो मैं आपके साथ आपकी सहयोग करने का काम करूंगा।
इस शिष्टमंडल में डॉक्टर शब्बीर खान के अलावा प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री जुल्फिकार रेहमानी संगठन मंत्री शकील मंसूरी एवं जिले के तबरेज रहमानी एवं जामा मस्जिद के कमेटी के मेंबर मोहम्मद हामिद फ़ारूक़ी मौजूद थे।