कलानेरी आर्ट गैलरी में मेरे द्वारा बनाई पेंटिग्स प्रदर्शनी में पधारे, सहयोगी एवं पथप्रदर्शकों का धन्यवाद : डॉ. अल्पना
www.daylife.page
जयपुर। अमेरिका से जयपुर आकर अपनी कला को पेंटिंग्स के ज़रिये अवाम लोगों तक पहुंचाने का जज्बा रखने वाली पेशे से वैज्ञानिक डॉ. अल्पना गुप्ता ने अपनी पेंटिग्स प्रदर्शनी के समापन अवसर पर कलानेरी आर्ट गैलरी में उन सभी कलाप्रेमियों, आगंतुकों, सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भविष्य में फिर मिलेंगे।
डॉ. अल्पना ने व्यस्त जीवन से समय निकालकर करीब 150 कलाकृतियां अपने निवास न्यूयार्क (अमेरिका) में रहकर बड़ी ही शिद्दत से बनाई, जिन्हें देखते ही लगा कि उन्होंने वहां रहकर भी भारतीयता का जीवंत उदाहरण दिया है। प्रदर्शनी के ओपनिंग डे पधारे मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. अल्पना ने कहा कि मैं इन सभी के मार्गदर्शन एवं पेंटिग्स कला के प्रति इन सबकी रूचि ने मुझे भविष्य के लिए और अच्छा करने की प्रेरणा भी दी।
मातृभूमि मेरा देश और खासतौर पर जयपुर मुझे हमेशा से पसंद है और रहेगा। यहाँ के रीति-रिवाज, सांस्कृतिक परिवेश, सभ्यता और प्रकृति को प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय और पाश्चात्य संस्कृति उनमे क्या क्या फर्क है।
पेंटिग्स प्रदर्शनी लगाने के बाद बड़े ही भाऊक अंदाज़ में डॉ. अल्पना गुप्ता ने कहा मैंने अपना काम किया और प्रदर्शनी देखने वालों ने अपना। प्रदर्शनी लगाने का मेरा पहला प्रयास था, जिसमें हो सकता है कुछ कमी रही हो, भविष्य में उसको ध्यान रखते हुए काम करने की मेरी इच्छा बानी रहेगी। उन्होंने कहा प्रदर्शनी देखने के लिए सैकड़ों लोग आये जिनमें कलाकार, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, मीडियाकर्मी, रंगकर्मी, बिजनसमैन & वीमेन, साहित्यकार, युवा, गृहणियां एवं स्टूडेंट्स की तादाद देखकर मैं खुश हूँ।
इस अवसर पर डॉ. अल्पना गुप्ता ने कहा अपने पिता डॉ. पीडी गुप्ता के साथ-साथ अपने परिवार के भाई, बहिन और भाभी के मार्ग दर्शन, मोटिवेशन और सहयोग की सराहना की। उन्होंने ये भी कहा ये सभी पेंटिंग्स मेरी मातृभूमि के साथ मेरे संबंधों का एक वसीयतनामा है। समापन अवसर पर पधारे सभी आगंतुकों, मेहमानों और सहयोगियों का पिता डॉ. पीडी ने भी आभार व्यक्त किया।