नायफ रशीद के 5 विकेट से फिर मैन ऑफ द मैच
www.daylife.page
टोंक। करोली में चल रही 66वीं राज्यस्तरीय U-14 क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में टोंक ने भीलवाड़ा को 16 रन से हरा कर राजस्थान चेम्पियन का ख़िताब अपने नाम किया। टोंक के कोच राहिल अली ने बताया की भीलवाड़ा के खिलाफ टोंक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भीलवाड़ा को 46 रन का लक्ष्य दिया, जिसमे नायफ रशीद ने सर्वाधिक 18 रन का योगदान दिया। टीम प्रभारी इरशाद पठान व अथर उल हक़ ने बताया की टोंक की और से ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए नायफ रशीद ने 4 रन देकर 5 विकेट लिए और कप्तान मोसेस रशीद ने 2 विकेट लेकर भीलवाड़ा की टीम को संभलने का मौक़ा ही नही दिया। टोंक की टीम ने भीलवाड़ा को इस फाइनल मुकाबले में मात्र 23 रन पर रोक कर फाइनल 23 से हरा कर राजस्थान चेम्पियन का खिताब अपने नाम किया।
कोच राहिल अली का कहना है की टोंक 35 साल बाद राजस्थान चेम्पियन बनी है, और प्रतियोगिता के हर मैच में लगतार 5 बार मेन ऑफ द मैच एवं मेन ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीत कर नायफ रशीद ऐसा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है।
टोंक की टीम में मोसेस रशीद खान (कप्तान / विकेट कीपर) नायफ रशीद ख़ान, मनीष गुर्जर, निलेश शर्मा, समीर ढाका, तिलकराज सैनी, मोहम्मद अजमान अख्तर, बस्साम अहमद, मोहम्मद वारिस अली, आशीष, विष्णु यादव, और मुस्तजाब उल्लाह खान शामिल है।