जयपुर। एसके जैन के प्रोडक्शन की ओर से जयपुर फोटोशॉप रिद्धि सिद्धि जयपुर इलेक्ट्रिकल मॉल में जैसा मेरा देश का ऑडिशन निर्माता सीताराम स्वामी ने बच्चों का ऑडिशन लिया। फिल्म डायरेक्टर सुनील जैन ने बताया कि यह फिल्म पारिवारिक हास्य कॉमेडी बनाई गई है। यह फिल्म जल्दी जयपुर के आसपास हमें शूटिंग होगी। इस मौके पर फिल्म बाल कलाकार चंदन पांडे, एस प्लावन, आकाश पांडे, अजीत कुमार यादव, अभय कुमार यादव, आदित्य गौतम बाल कलाकार रूप किरदार निभा रहे हैं।
जैसा मेरा देश ऑडिशन शॉर्ट फिल्म का ऑडिशन
www.daylife.page