जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सफाई कर्मचारियों की यूनियन के द्वारा आयोजित पौषबड़ा कार्यक्रम में शामिल हुई । नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. श्रीमति सौम्या गुर्जर भी पौष बड़ा प्रसादी शामिल हुई।
इस अवसर पर ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सौनी एवं ग्रेटर व हैरिटेज निगम के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की ।