मुख्य उर्स 3 फरवरी से 6 फरवरी तक
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय पुरानी धानमंडी स्थित दरगाह शरीफ के बुलंद दरवाजे पर रविवार को झंडे की रस्म अदा की गई इसके साथ ही ख्वाजा साहब का 704 वें उर्स का आगाज हुआ। अंजुमन हुसामियां इस्लामिया कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हनीफ खान एवं सदर अब्दुल सलाम शेख ने बताया कि उर्स का आयोजन 3 फरवरी से 6 फरवरी तक होगा।
झंडे की रस्म सफातखान, फारुख खान, इकबाल खान, जुल्फीकार तथा बाबू खान व समस्त अगवान परिवार की ओर से अदा की गई। हर वर्ष की भांति झंडे की रस्म के लिए लवाजमे के साथ सांभर के प्रमुख मार्गो से दरगाह शरीफ पहुंचा इस बीच मस्त मलंग़ों द्वारा हैरत कारनामें दिखाए गए। इस मौके पर शहर काजी नूरुल हसन उस्मानी, अंजुमन कमेटी के संयोजक अजीज मोहम्मद रंगरेज, कोषाध्यक्ष शमीम खान, पूर्व सदर अब्दुल हमीद कादिर, नायब सदर भंवरु खान, पूर्व चेयरमैन अवधेश कुमार पारीक, चंद्रप्रकाश व्यास, अब्दुल सईद सहित सैकड़ों की संख्या में जायरिनो की मौजूदगी रही।