जयपुर। जन कल्याण आमेर रोड विकास समिति की और से नेहरू सेवा सदन, गोविन्द नगर पूर्व, आमेर रोड पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष गौरीशंकर गर्ग ने बताया कि मन्दिर में भगवान शिव को पौष बडो का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम संयोजक सुनील रस्तोगी ने बताया कि 3500 हजार भक्तों को प्रसादी जिमायी गयी। कार्यक्रम में कई समाज सेवी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए उन सबका सम्मान किया गया इस अवसर पर मनोज यादव, नवनीत पारीक, वीर जैन, सुनील रस्तोगी, राहुल शर्मा, भारत रंगवानी, सतीश अग्रवाल, उदित यादव, रेमश रामरखानी, सन्नी यादव, सरोज शर्मा, विक्रम चोधरी, रेखा अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, कंचन कजोलिया, संतोष गुप्ता, विकास चौधरी, पवन शर्मा, राजेन्द्र सैनी, लक्ष्मी सैनी, आस्था अग्रवाल, हंसा शर्मा, प्रीयका गुप्ता, शांति हलधर, रजनी शर्मा, मनीष सांखला, डिम्पल शर्मा, ज्योति छतवानी आदि उपस्थिति थे।