ट्रेलर की आवाजाही से काजी कुआं जाने वाली रोड धंसी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय दूदू रोड से काजी कुआं की तरफ जाने वाली सड़क विगत 6 माह से दोनों तरफ से धंसी पड़ी है।  धंसने का कारण लगातार ट्रेलर की आवाजाही बताई जा रही है। दोनों तरफ रोड के टूटने से आने जाने का रास्ता कुछ फीट ही बचा है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस रास्ते की रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है तो दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त रोड के पास ही लंबी दूरी तक आसपास के लोगों की ओर से भी सड़क पर कचरा डालना भी बताया जा रहा है। भारी तादाद में कचरा पड़ा होने से राहगीरों का निकलना भी  दूभर हो जाता है। 

गंदगी और कचरे के ढेर में आवारा जानवरों का जमावड़ा रहने से अनेक बार लोग इनकी चपेट में आकर चोटिल तक होना बताया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की ओर से कच्चा तो यहां से उठाया जाता है लेकिन सख़्ती की कमी के चलते आम नागरिकों की ओर से खुले में कचरा फेंका जा रहा है।  कुछ जागरूक लोगों ने जिम्मेदार विभाग को अनेक दफा इस रोड से ट्रेलर की आवाजाही की रोकथाम के लिए अनुरोध किया लेकिन न तो विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही टूटी हुई सड़क को ठीक करवाने की दिशा में कोई कारगर कदम उठते दिखाई दे रहे हैं। जिम्मेदार पालिका प्रशासन और  जनप्रतिनिधियों की अनदेखी लोगों के लिए काफी परेशानी का सबब बनती जा रही है

इस मामले में अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव का कहना है कि क्षमता से अधिक भरे वाहन यदि कोई आ रहा है तो इसके लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर ऐसे वाहनों को निषेध करवाने का प्रयास किया जाएगा। मेरी जानकारी में आज आया है, मौका मुआयना कर सड़क को शीघ्र ही दुरुस्त करवा कर लोगों को राहत प्रदान करेंगे।