www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। संसार मे अभी भी ईमानदार लोग जिंदा हैं वो अपनी ईमानदारी की मिसाल देते रहते हैं!उनसे प्रेरित होकर लोग ईमानदार बनने की कोशिश करते हैं।
छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाते हैं तो वो भी हमेशा नेक काम करते हैं इसकी मिसाल मनोहरपुर कस्बे के मोहल्ला तोपचिवाड़ा में देखने को मिली। मोहसिन खान की पुत्री आलिया खान को महंगा मोबाइल रास्ते में मिला जिसको लेकर वह अपने पिताजी के पास आई उसके पिताजी ने शाम तक मोबाइल के मालिक का फोन आने का इंतजार किया।
जब शाम को फोन आया तो मोहसिन खान ने बताया कि उनकी पुत्री आलिया को आपका मोबाइल मिला है। आकर के ले जाओ इस पर पूरी तस्दीक़ करने के बाद में मोबाइल को उसके मालिक के पास में लौटा दिया गया। इस पर मोबाइल के मालिक ने आलिया खान को इनाम के बतौर कुछ देना चाहा लेकिन आलिया खान ने ईनाम लेने से मना कर दिया।