www.daylife.page
टोंक। जिला कलेक्ट्रेट में अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने कैबिनेट मंत्री, टोंक ज़िला प्रभारी सालेह मोहम्मद जी के मार्फ़त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल टोंक, सवाई माधोपुर रेल लाईन के लिए किये हुए वादे को याद दिलाते हुए राज्य के 2023 के बजट में भूमि अवाप्ति व आधी राशि की घोषणा के लिए ज्ञापन सौंपा।
अकबर खान ने मंत्री से कहा की आपकी सरकार ने कांग्रेस के घोषणा पत्र मे टोंक रेल लाईन के लिये भूमि अवाप्ति व आधी राशी के लिए वायदा किया था तो उसे पूरा कीजिए जिस पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा की बिल्कुल हम मुख्यमंत्री से टोंक रेल के लिए बात करेंगे। इस अवसर पर मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, रामस्वरूप चौधरी, रशीद सर, मोहिनी, संगीता, आसिफ़ खान, शाहिद खान,रामेश्वर प्रसाद, हरीनारायण मीणा, आशीष आदि।