चारभुजा बड़ा मंदिर में पतंग महोत्सव मनाया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बड़ा मंदिर में मकर सक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव मनाया गया। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि माघ मास कृष्ण पक्ष अष्टमी के अवसर पर चारभुजा नाथ को मकर सक्रांति के पावन पर्व पर डायमंड पतंग की पोशाक का विशेष श्रंगार कराया गया। मंदिर पुजारी भीम शंकर एवं प्रदीप पाराशर ने बताया कि पूरे निज मंदिर को रंग बिरंगी पतंगों से सजाया गया।