ग्राम पंचायतों, सरकारी कार्यालयों पर हुए झंडारोहण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। 74 वें गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों एवं सरकारी कार्यालय पर भी झंडारोहण हुए। पंचायत समिति पीपलू पर प्रधान रतनी देवी चंदेल, ग्राम पंचायत डारडातुर्की पर सरपंच अब्दुल करीम, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र गुर्जर, नाथड़ी में सरपंच कपिला गुर्जर, पीपलू में कविता रामबिलास सैनी, बनवाड़ा में गिर्राज प्रजापत, नानेर में मदनलाल चौधरी, पासरोटिया में शंकरलाल सैनी, सोहेला में शांतिदेवी बैरवा, हाडीकलां में ममता भोलू जाट, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज उर्फ जयनारायण मीणा ने झंडारोहण किया।

लहराया तिरंगा, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 74 वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में तहसीलदार नेहा चौधरी ने झंडारोहण किया तथा पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन का आयोजन हुआ। विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। 

इस दौरान पीपलू तहसीलदार नेहा चौधरी, पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, सरपंच कविता सैनी, पुलिस उपाधीक्षक इन्दु लोदी, सीबीईओ विष्णु शर्मा, थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के हाथों सामाजिक, सांस्कृति, खेल एवं राजकीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं का प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।