शरद यादव का निधन विपक्षी राजनीति की अपूरणीय क्षति : ज्ञानेन्द्र रावत

www.daylife.page 

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार, जाने-माने पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक जुझारू राजनेता, अनुभवी संसदविज्ञ, समाजवादी धारा का विलक्षण व्यक्तित्व, तीन राज्यों से सांसद रहने वाला, 1977 में जनता पार्टी बनने के बाद युवा जनता के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले, जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और 1974 से मेरे सच्चे मित्र रहे शरद यादव का जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति तो है ही, राष्ट्र की,खासकर विपक्षी राजनीति की अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपायी असंभव है। 

एटा-कासगंज से और यहां के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं यथा सर्वश्री भरत सिंह यादव, सिलेटी सिंह, राजाराम यादव, मनोज यादव, ओमवीर सिंह, गोपाल सिंह,जलेसर, मुन्ना लाल, राधे लाल, उमेश यादव, ओम प्रकाश यादव,कासगंज से उनका लगाव हमेशा बना रहा। ऐसे क्रांति चेता को शत शत नमन...!!