सांभर साल्ट के प्रोडक्शन एरिया में 10 फ्लेमिंगो पक्षी मृत मिले

8 पक्षियों को वैज्ञानिक पद्धति से दफनाया 2 के शव पोस्टमार्टम के लिए जयपुर भेजे 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। सांभर साल्ट की गुढा स्थित प्रोडक्शन एरिया की तरफ 10 फ्लैमिंगोज पक्षियों के मृत मिलने से वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों में जबरदस्त हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, सांभर साल्ट के जीएम, पशु चिकित्सा अधिकारी, वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा मौका निरीक्षण किया।  

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लेखराज चौधरी ने बताया कि पक्षियों के शव पर जले हुए निशान पाए गए हैं, कुछ झुलसने से काले पड़ गए थे, एक ही गर्दन कटी हुई थी। झील एरिया में सांभर साल्ट की हाई वोल्टेज लाइन भी गुजर रही है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है की विद्युत तारों की चपेट में आने की वजह से इनकी मौत हुई है लेकिन वास्तविक कारणों का पता शवों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वन विभाग के श्यामश्री शर्मा ने बताया कि मृत पक्षियों के शवों को सुरक्षित तरीके से दफना दिया गया है चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर दो फ्लैमिंगो पक्षियों के शव को जयपुर स्टेट डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सांभर साल्ट के जीएम रक्षपाल सिंह से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।