मनोहरपुर नगरपालिका का ₹ पौने 34 करोड़ का वार्षिक बजट पारित

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नगरपालिका में पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में पालिका की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका का 33 करोड़ 75 लाख ₹80 हजार का वार्षिक बजट पारित किया गया। 

जानकारी के अनुसार नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें अधिशाषी अधिकारी ने उपस्थित पार्षदों को नगरपालिका के वार्षिक बजट की प्रतियां दी और रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाए। जिसपर वार्ड पार्षद ने बताया कि उनके पास साधारण सभा का जो नोटिस गया था उसमें बजट के बारे में कोई उल्लेख नहीं था। वार्ड पार्षद पार्षद प्रीतम सोनी, पूजा प्रजापत किशन जिंदल आदि ने अधिशासी अधिकारी को अवगत करवाया कि नगर पालिका में बिना कार्यपालक व वित्त समिति के गठन के बजट पेश करना नियम विरुद्ध। 

उन्होंने बताया कि नगरपालिका अधिनियम की धारा 55,87 ओर 79 में बजट से पूर्व कमेटी का गठन होना जरूरी है। जिसपर अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला ने जानकारी देते हुए बताया की नगरपालिका की कमेटी गठित करने के लिए स्वायत शासन विभाग को अवगत कराया हुआ है। वहां से निर्देश आने पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष पूजा कुलदीप, पार्षद प्रीतम सोनी, नीलम, किशन जिंदल, सलीम खान, रूपा असवाल, सरफराज खान, विमला बेनीवाल, मोहन संतका, रामेश्वर बुनकर सहित कई लोग मौजूद रहे।

तोपचीवाड़ा में कचरा डालना बंद हो : सरफराज खान

मनोहरपुर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में वार्ड नंबर 36 के पार्षद सरफराज खान ने यह प्रस्ताव रखा कि पूरे मनोहरपुर का कचरा और गटर लाइन का टैंकर तोपचीवाडा मोहल्ले के अंदर खाली होता है। उन्होंने आपत्ति जताई और इस इस कचरे को 4 जॉन में बांटकर खाली करवाने का प्रस्ताव रखा।

अतिक्रमण का मुद्दा छाया

इस दौरान पार्षद प्रीतम सोनी ने अवगत करवाया कि कस्बे में दिनों दिन अतिक्रमण हो रहे हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जल्दी कमेटी का गठन किया जाए और उचित कार्रवाई की जाए। जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही कमेटी का गठन कर अतिक्रमण हटाए जाएंगे।