www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा ने गुरूवार को अस्थायी अतिक्रमणों की हटाने हेतु बड़ी कार्याही कर 4 ट्रक सामान जब्त किया।
उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा ने बताया कि सतर्कता शाखा के निर्देशानुसार जगदीश सराधना सहायक राजस्व निरीक्षक व अस्थायी अतिक्रमण दस्ते मय पुलिस जाप्ता के वानिकी पथ मार्ग से कार्यवाही करते हुए सडक, फुटपाथों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया इन मार्गों से थडी, ठेले व अन्य सामान जब्त कर 04 ट्रक जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया।
मीणा ने बताया कि कार्यवाही जारी रहने के बारे में माईक द्वारा दुकानदारों को बरमदों फुटपाथों व सडक पर भविष्य में कोई सामान नही रखे जाने के लिए सूचित किया जा रहा है।
हैरिटैज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने व्यापारियों व छोटे दुकानदारों से अपील की है कि वे बरामदों व सड़कों पर अस्थायी अतिक्रमण कर राहगीरों के आवागमन में बाधा न पहुॅंचाये व साथ ही यातायात भी सुगम रहने में मदद करें। श्रीमती गुर्जर ने बताया कि निगम द्वारा अस्थायी अतिक्रमण निरन्तर हटाने की कार्यवाही से अब व्यवस्था में काफी सुधार आया है व बरामदों में नागरिकों व पयर्टकों के आवागमन में सुगमता हो रही है साथ ही शहर का यातायात भी पहले से ठीक चल रहा है।