जयराम गुर्जर भैरो सिंह क्रिकेट कप में बिखेंरेंगे जलवा

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बा निवासी जयराम गुर्जर भवानी निकेतन महाराव शेखा भैरव सिंह क्रिकेट का कप प्रतियोगिता में बतौर तेज गेंदबाज अपना जलवा बिखेरेंगे।

जानकारी देते हुए महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया की प्रतियोगिता में जयपुर जिले की सरकारी विभागों की 16 टीमों का चयन किया गया। जिसमे एसएसएसबीएन टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जयराम का चयन किया गया।जिसमे जयराम गुर्जर इससे पूर्व भी दिल्ली एनपीएल, डेलिसा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा अंडर 17 क्रिकेट मैच में राजस्थान टीम से चयन हो चुका है। जयराम गुर्जर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई स्थानों पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। मनोहरपुर के छोटे से गांव प्रतापपुरा निवासी गरीब बीपीएल किसान का लड़का है एवं अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए इसने निजी खर्चे से खेत में ही क्रिकेट पिच बना करके घंटों विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करता है। महाराव शेखा भैरव सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए पिछले 1 हफ्ते से उसका ट्रायल चल रहा था जिसका तेज गेंदबाज के रूप में चयन हुआ है जयराम गुर्जर का प्रतियोगिता में चयन होने पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।