जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा रविवार 5 मार्च को होने वाले 13वें विशाल रक्तदान शिविर में कोई भी “रक्तदाता प्रेरक “ बन सकता है। इसके लिए अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों को प्रेरित कर शिविर में रक्तदान के लिए गूगल फ़ॉर्म में रजिस्ट्रेशन करना होगा या संकल्प पत्र भरवाने होंगे।
10 या उससे अधिक रक्तदाताओं को प्रेरित कर रक्तदान करवाने वाले सभी रक्तदाता प्रेरको को संस्था द्वारा आगामी शिक्षा दान महोत्सव ( 02 जूलाई 2023) में सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। शिविर में सभी रक्तदाताओं को हमेशा की तरह संस्था की तरफ़ से उपहार ( हेलमेट) व प्रसंशा पत्र भेंट किया जायेगा। कोई रक्तदाता यदि बिना प्रेरक के अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं करना चाहते हैं ।तो प्रेरक के कॉलम को ख़ाली छोड़ कर अपना विवरण सबमिट कर दे।
गूगल फ़ॉर्म रजिस्ट्रेशन लिंक : https://forms.gle/5foczs3AZsU7XkbQ6 रक्तदान शिविर व “अच्छा स्वास्थ्य व भलाई“ विषयक संगोष्ठी कार्यक्रम प्रात: 9:30 से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-11, अजय मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर , जयपुर में आयोजित होगा। रक्तदाता प्रेरको के नाम, पद/व्यवसाय व मोबाइल नम्बर को कार्यक्रम के पोस्टर में प्रकाशित किया जा रहा है ।
यदि आप भी रक्तदाता प्रेरक बनकर पोस्टर में अपना विवरण लिखवाना चाहते है तो 06 फ़रवरी दोपहर 1 बजे तक ज़रूर अपना विवरण व एक फ़ोटो भेजकर कॉल करे। उसके बाद शाम तक पोस्टर फ़ाइनल कर रिलीज़ कर दिया जायेगा। सभी रक्तदाता प्रेरको के फ़ोटो सहित व्यक्तिगत फ्लायर भी तैयार किये जायेंगे।