'खेत को पानी-फसल को दाम' मुद्दे के साथ किसान महापंचायत करेगी जयपुर कूच

www.daylife.page  

जयपुर। खेत को पानी-फसल को दाम जैसी सहज अपेक्षा भी केंद्र एवं राज्य के बजटों में पूरी नहीं हो सकी है। इस कारण 24 फरवरी प्रात: 11 बजे से जयपुर आने वाले पांच मार्गों से पांच दिनों तक किसानो को जयपुर तक पदयात्रा के रूप में तपस्या करनी पड़ेगी। यह पदयात्रा 28 फरवरी को प्रात: 11 बजे शहीद स्मारक, पुराना गवर्नमेंट होस्टल पहुंचेगी। यह बात जयपुर में प्रेस वार्ता के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान महापंचायत, रामपाल जाट ने पत्रकारों के समक्ष कही। 

उन्होंने कहा यात्राएं आगरा-भरतपुर मार्ग पर दौसा से, दिल्ली-जयपुर मार्ग पर शाहपुरा-त्रिवेणी धाम, बीकानेर-सीकर मार्ग पर ब्रहमचारी आश्रम-श्रीमाधोपुर , उदयपुर-अजमेर मार्ग पर गणेश मंदिर दूदू एवं झालावाड-कोटा मार्ग पर टोंक जिले की निवाई अनाजमंडी से आरम्भ होगी। इसी सन्दर्भ में एक उपयात्रा 24 फरवरी को प्रात: 11 बजे जयपुर जिले की रेनवाल तहसील से आरम्भ कर 27 फरवरी को दूदू से आने वाली यात्रा में सम्मिलित होने का प्रस्ताव किसान सभा के राष्ट्रीय संयोजक बनवारी कुड़ी ने प्रेषित कर स्वीकृति चाही है।

रामपाल जाट ने बताया कि इन यात्राओं के नायक शाहपुरा मार्ग से मुसद्दी लाल यादव, माधोपुर मार्ग से श्री सुन्दर भावरियां, निवाई मार्ग से सत्यनारायण सिंह, दौसा मार्ग से बत्ती लाल बैरवा एवं दूदू मार्ग से श्री रामगोपाल नेकाड़ी रहेंगे। इन सभी यात्राओं के 24-25-26-27 फरवरी को रात्रि विश्राम एवं भोजन व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में क्षेत्र के लोग संपर्क में बने हुए है। 27 फरवरी को इन यात्राओ का ठराव जयपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बायपास के पास डीसीएम एवं अनाज मंडी चांदपोल पर प्रस्तावित है। इन सभी यात्राओं का 28 फरवरी को अपने-अपने स्थानों से पदयात्रा करते हुए शहीद स्मारक पहुंचना आरम्भ हो जाएगा।

मार्गों के संयोजन के लिए पूर्व न्यायिक अधिकारी श्रीकिशन गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घासी राम फगोडिया, जितेन्द्र चौधरी, अभिषेक जैन (बिट्टू ),पिंटू यादव रहेंगे। इन यात्राओं में पदयात्री के रूप में भाग लेने के लिए 917 से अधिक किसान भागीरथी संकल्प ले चुके है और भागीरथी संकल्प लेने वालों का क्रम निरंतर चल रहा है। 

यमुना नदी जल लाओ संघर्ष समिति के मोहन लाल सैनी, खेमचंद यादव, परमानन्द पलसानिया, रामलाल जाट, गोपीराम दबास, अर्जुन सिंह दादरवल, हेमचंद रेंजर, भागीरथ गठाला  शाहपुरा मार्ग पर संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में श्रीमाधोपुर नगर पालिका क्षेत्र में ट्रेक्टर रैली के उपरांत गाँव में संपर्क अभियान चलाया हुआ है। पुर्न्कलिको में टोंक जिले के रामेश्वर चौधरी निवाई मार्ग पर अपनी टीम के साथ गाँव-गाँव में सभाएं कर रहे हैं। बारां जिले में 20 फ़रवरी को मोटर साइकिल रैली के साथ जागरण सभा निश्चित की हुई है,  इसी प्रकार सभी क्षेत्रो में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम चल रहे हैं।

उन्होंने प्रमुख मुद्दे इस प्रकार बताये न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून।, यमुना का पानी से जयपुर, सीकर, नागोर जिलो में पहुचाना एवं 1994 के समझोते की पालना  करना।, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को पूर्ण करने के लिये लागत का बजट में आवंटन करते हुए 13 जिले के सभी बांधो एवं नदियों को जोड़ना।,परवन बहुउदेशीय सिंचाई परियोजना सहित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजनाओ को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिये संकल्प लाना।, आपदाओ से नष्ट हुई फसलो के लिए “जितना नुकसान-उतनी भरपाई” के आधार पर सहायता प्रदान करना।