मुस्लिम समाज ने किया श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा का भव्य स्वागत
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बस स्टैंड से गांधी चोक तक श्री श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली यह शोभायात्रा ज्यों ही सैय्यद बाबा मार्केट में त्यों ही मुस्लिम समाज के लोंगो ने भव्य स्वागत कर हिन्दू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ किया। 

मुस्लिम समुदाय ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को प्रगाढ़ करते हुए यात्रियों का भव्य स्वागत सम्मान सालों से करते आ रहे हैं। ये देखकर यात्रियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। भामाशाह विमल केशुका, सुप्रीम गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल, व्यापार मंडल मनोहरपुर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुर्जर, भामाशाह मामराज जाँगिड़, भामाशाह डी के सोनी समाज सेवी महिपाल गुर्जर ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करने वाला ये मैसेज बहुत अच्छा है। 

इस अवसर पर सलीम खान शेख, बूंदु खान, इमरान खान,आसिफ खान,नौशाद खान, राशिद खान, नायब सदर सईद अहमद चौहान, जुबेर खान,हनिस खान,जाहिद खान, मोहसिन खान, आरिफ खान, सोनू खान, निसार खान, लतीफ पडियार, असगर खान,एहसान खान, हनीस खान,रहीम खान, मुजाहिद खान, रहमान खान,इमरान,विक्की गोयल, शरीफ खान,हमीद खान, हनिस खान सहित कई मुस्लिम समाज के लोगो ने स्वागत सम्मान किया।