www.daylife.page
जयपुर। पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की ओर से मनीष सीनियर सै. स्कूल जोडला, हरमाड़ा, गायत्री नगर स्थित सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक सुनील जैन व विद्यालय निदेशक महावीर सिंह निठारवाल को माला पहना कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद फोरम संस्थापक एंव संयोजक रामेश्वर प्रसाद शर्मा व 4 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त के सौजन्य से बच्चों को सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका वितरित की गई।
संयोजक सुनील जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को पास बुम्स व गैस पेपर के चक्रव्यूह से बचाने के लिए इस पुस्तिका में सभी विषयों के महत्वपूर्ण बिन्दु दिये गये है। इसमें कम समय में अधिक टॉपिक का दोहरान करने व समझाने के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन है। इस अवसर पर विद्यालय मेनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने बोर्ड परिक्षा तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने घोषणा की जो विद्यार्थी आठवी, दसवी एंव 12 वी बोर्ड में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करेगा उसे विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।