पहली बार स्वास्थ्य शाखा राजस्व में कीर्तिमान स्थापित कर रही है

दो दिन में 1 लाख 34 हजार 700 कैरिंग चार्ज वसूला 

www.daylife.page 

जयपुर।जयपुर हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो 300 ग्राम पॉलीथीन जब्त करने व 51 हजार कैरिगं चार्ज वसूलने में सफलता हासिल की । 

उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य दस्ते ने गुरूवार को 26 किलो पॉलीथीन जब्त कर 83 हजार 500 का कैरिंग चार्ज वसूला था।

महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ्य शाखा के तहत निगम के मुख्य कार्य सफाई से जुड़े कार्यों के पेटे व्यय ही होता रहता है यह पहली बार है जब हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा द्वारा गत 8 माह से सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत कार्रवाईयां की जा रही है व कैरिगं चार्ज वसूल कर राजस्व वृद्वि में योगदान किया जा रहा है। 

श्रीमती गुर्जर ने अभियान के तहत मुस्तैदी से निरन्तर पॉलीथीन जब्त करने व कैरिगं चार्ज वसूलने के लिए उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, स्वास्थ्य शाखा एव दस्ते में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की है व उम्मीद जाहिर की है कि सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान से जहॉ शहर को कचरे से निजात मिलेगी वहीं शहरवासियों को प्रदुषण से निजात मिलेगी।