www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सरसों से निकलने वाले चेपा से जनता परेशान ही रही हैं राहगीरों की आंखों में चेपा चले जाने पर आंखों में जलन हो जाती हैं जिससे दर्द होने लगता हैं डॉक्टरों के दिखाने पर वो आई ड्रॉप लिखते हैं। आंखों में दवाई के डालने से उनको राहत मिल रही हैं।
इन दिनों चेपा से बचने के लिए चश्मे की दुकान पर भीड़ दिखाई दे रही हैं, चश्मा पहनकर चलने वाले सुरक्षित सफर कर रहे है। श्रीया नेत्र चिकित्सालय व प्रसूति केंद्र शाहपुरा के डॉक्टर महेंद्र कुमार श्रीया ने बताया कि चेपा से रहे सावधान, सुरक्षा ही हैं समाधान।
श्रीया ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक को फुल मास्क हैलमेट पहनना चाहिए, संभव हो तो चश्मा भी लगाए, इससे आँखों की सुरक्षा होगी व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव होगा, हैलमेट के शीशा लगाकर रखें, चेपा आँखो में आने पर अचानक ब्रेक ना लगाए।