रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया

 जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की चतूर्थ पुण्य तिथि व स्व.अरशद अली, आरिफ कुरेशी, उमरद्दीन काजी, अमरसिंह यादव की स्मृति मे 14 फरवरी 2023 को डाक बंगला परिसर शाहपुरा में आयोजित रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन रूंडला हॉस्पिटल शाहपुरा के द्वारा किया गया।

डॉ. मनीष रुंडला व डॉ.ज्योति रुंडला ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। ओमप्रकाश रुंडला व गिरधारी ने कहा की रक्तदान करना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस मौके पर मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के अध्यक्ष अकील अख्तर, उपाध्यक्ष शादाब खान, महासचिव अल्ताफ पंवार, सचिव सलमान खान एवम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अंसार व रोहिताश एवं समस्त टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रही।