सांभर में दलाल शैलेंद्र चौधरी सहित चेयरमैन बालकिशन को भी किया गिरफ्तार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। जमीन का पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रहे सांभर नगर पालिका चेयरमैन को एसीबी ने सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह रिश्वत की राशि सांभर नगर पालिका चेयरमैन बालकृष्ण जांगिड़ अपने दलाल शैलेंद्र चौधरी के माध्यम से ले रहा था। एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि पीड़ित गुरुवार को एसीबी मुख्यालय पहुंचा और सांभर नगर पालिका चेयरमैन बालकृष्ण जांगिड़ के खिलाफ शिकायत दी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया जिसके बाद आज एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई की। ट्रैप के बाद आरोपी चेयरमैन बालकृष्ण जांगिड़ और दलाल शैलेंद्र के ठिकानों पर एसीबी सर्च कर रही है। जानकारी के अनुसार 2 साल पहले ही बालकृष्ण जांगिड़ को सांभर नगर पालिका चेयरमैन बनाया था।

आरोपी ने दलाल के मार्फत ली रिश्वत की राशि

एंटी करप्शन ब्यूरो के रडार पर आए सांभर नगर पालिका चेयरमैन बालकृष्ण जांगिड़ ने रिश्वत की राशि अपने दलाल शैलेंद्र के माध्यम से ली। पीड़ित आज ही जांगिड़ के पास पहुंच कर राशि की पहली किस्त सवा लाख रुपए लेकर पहुंचा था लेकिन बालकृष्ण जांगिड़ ने पैसा लेने से मना करते हुए कहा कि वह राशि दलाल शैलेंद्र को दे दे। इस पर पीड़ित नावा रोड स्थित मैरिज गार्डन पहुंचा और शैलेंद्र को पैसे दिए। इस पैसे को लेकर शैलेंद्र बालकृष्ण जांगिड़ के पास जाने वाला था उससे पहले ही एसीबी ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद 266 गज जमीन का पट्टा जारी करने के लिए मांगे 2 लाख 60 हजार एसीबी ने जप्त कर लिए। पीड़ित ने बताया कि सांभर नगर पालिका चेयरमैन बालकृष्ण जांगिड़ उसके जमीन के पट्टे के लिए 2 लाख 60 हजार की रिश्वत मांग रहा है। यह प्लॉट सांभर में स्थित है तो 266 गज का है। आरोपियों ने पहली किस्त के रूप में सवा लाख रुपए मांगे थे । काम होने के बाद 1 लाख 35 हजार देने की बात तय हुई थी।