गैस के उपयोग के दौरान विद्यार्थियों को सावधानी का ज्ञान दिया

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के निजी स्कूल में सुप्रीम गैस मनोहरपुर के कार्मिकों की ओर से विद्यार्थियों को गैस सुरक्षा जानकारी देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ। 

एचपी गैस एजेंसी मनोहरपुर के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी को गैस के उपयोग के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि गैस में आग लगने पर तुरंत एजेंसी कार्मिकों को सूचना देनी चाहिए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व कैशलेस के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।