जयपुर। वरूण पथ, मानसरोवर स्थित वैदिक पी.जी. कॉलेज में आज गुरुवार को सांस्कृतिक युवा सप्ताह उमंग 2023 का शुभारंभ किया गया। उमंग 2023 का शुभारंभ विशिष्टि अतिथि के तौर पर पधारे राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा आयोजित यूथ फेस्ट उमंग 2023 की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित करवाना चाहिए क्योंकि यही विद्यार्थी जीवन का पहला मंच होता है। इससे विद्यार्थी का व्यक्तित्व निखरता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस.एल. शर्मा प्रिंसीपल, राजस्थान कॉलेज ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना अति आवश्यक हो गया है।
संस्था सचिव प्रो. घनश्याम धर ने कहा कि युवा सप्ताह उमंग महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहा है। कोरोना काल के बीच आई रुकावट के बाद यह हमारा पहला प्रयास है, जब जयपुर के समस्त महाविद्यालयों को प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. संगीता गोकटे ने सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही भविष्य में उमंग युवा सप्ताह मनाने की परंपरा को बनाए रखने का एक सकारात्मक वादा भी किया। यह समारोह कल भी नए अंदाज़ के साथ जारी रहेगा।