सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। मनीष सी. सै. स्कूल जोडला, हरमाङा गायत्री नगर स्थित में योगाचार्य जितेंद्र चौधरी बच्चों को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड से गोल्ड मेडलिस ने 800 छात्र-छात्राओं को योगासन करवाया जिसमें बताया की रोजाना योगा करने से शरीर की ऊर्जा का स्तर बेहतर बना रहता है। साथ ही शारीरिक कार्यक्षमता और सहनशक्ति में भी सुधार के लिए इसे फायदा माना जाता है। इस अवसर पर लोगों के मन में सवाल रहता है कि दिन में कितनी देर तक योग का अभ्यास किया जाना चाहिए। हालाँकि आदर्श रूप से रोजाना 30 मिनट तक के योगासनो संयोजन आपको स्वस्थ बनाये रखने में सहायक हो सकता है। योगाभ्यास सेडटरी लाइट स्टाइल के कारण शरीर को होने वाली समस्याओ से बचाने के साथ बेहतर मानसिक स्थिति बनाए रखने के लिए मददगार है। इस अवसर पर विधालय मेनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने योगाचार्य जितेंद्र चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसी दौरान डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने सभी छात्र-छात्रो एवं समस्त स्टाफ गण को संदेश दिया कि पहला सुख निरोगी काया है। अंत में समाज सेवी सुनील जैन ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कि इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा, इंचार्ज मंजू शर्मा उपस्थित थे।