जयपुर। जयपुर के सोडाला स्थित गढ़वाल सभा भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रीदेवी सिंह मेमोरियल सोसायटी व गढ़वाल सभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। गौरतलब है कि यह पुनीत कार्य स्वर्गीय देवी सिंह जगवाण की स्मृति में आयोजित किया जाता है।
शिविर के संयोजक रजनी जगवाण ने बताया कि इस वर्ष यह शिविर गढ़वाल सभा जयपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। गढ़वाल सभा जयपुर के महासचिव प्रेम सिंह रावत ने बताया कि शिविर में समुदाय के अतिरिक्त अन्य समाज के दानदाताओं ने भी अपनी भूमिका निभाई।
संयोजक ने बताया कि उनकी संस्था का चौथा रक्तदान शिविर है और गढ़वाल सभा के तत्वाधान में शिविर का होना बहुत अच्छा रहा, शिविर के लिए नाश्ते, फल आदि का प्रबंध गढ़वाल सभा के सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से किया गया जो मानवता का प्रबल प्रमाण है।
रक्तदान शिविर में प्रताप सिंह खाचरियावास की गरिमामय उपस्थिति रही, उन्होंने रक्तवीरों को प्रोत्साहित किया। साथ ही संस्था के वरिष्ठ सदस्य व रावत एजुकेशन ग्रुप के निदेशक बी एस रावत ने भी अपनी प्रभावपूर्ण उपस्थिति द्वारा रक्तदान शिविर की शोभा बढ़ाई। सुबह से दानदाताओं की काफी संख्या रही इसमें यूनिट इसमें शिविर में कुशल टीम द्वारा काफी यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।