टोंक। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के अंतर्गत अस्पताल में लोग बिना किसी शुल्क के उपचार का लाभ ले रहे हैं। ऐसे ही रोगी है मन्तषा , जिन्हे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने राहत प्रदान की।
ब्लॉक मालपुरा निवासी मन्तषा के पिता ने बताया कि कई दिनों से उनके बेटी को मुझे उल्टी बुखार, दर्द व एलर्जी की समस्या हो रही थी। उन्हाने मेडीकल से दवाई दी, परन्तु बिल्कुल भी आराम नहीं मिला। कुछ समय बाद वे अपनी बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा अस्पताल में डॉक्टर सहाब को दिखाने के लिए गये। डॉक्टर सहाब को बेटी की बिमारी के लक्षण बताये। फिर डॉक्टर सहाब ने जांचे कराने की सलाह दी। अस्पताल मे ही मेरी बेटी की समस्त जांचे निषुल्क की गई।
उन्होने बेटी को अस्पताल मे भर्ती करने की सलाह दी, साथ ही उन्होने बताया की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बेटी सम्पूर्ण ईलाज निःशुल्क हो जायेगा। उसके बाद चिरंजीवी योजना के तहत भर्ती कर लिया गया और मेरी बेटी का सम्पुर्ण ईलाज निःशुल्क किया गया। समय समय उसका चेकअप किया गया। मतन्षा के पिता ने बताया कि राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना चलाकर जो अच्छा कार्य किया है। उसके लिए राजस्थान सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद देते है।