सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था एवं मनीष गारमेंट्स एंड कलेक्शन चांदपोल बाजार के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बंधा बस्ती नाहरी का नाका जयपुर में अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में व समाजसेवी कुलदीप अग्रवाल के सौजन्य से सूचना मंत्री सुनील जैन ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक चैतन्य स्वरूप को ब्लूटूथ स्पीकर भेंट किया।
उन्होंने बताया कि बच्चे सभी विषयों का ऑडियोवीजुअल माध्यम से ज्ञान कराया जाएगा जिसको मोबाइल स्पीकर जोड़कर अच्छे आर्टिकल को ऑडियोवीजुअल से बताया जाएगा। इस मौके पर अंजू मदान, लक्ष्मीनारायण शर्मा, गिर्राज गौड, देवेंद्र चतुर्वेदी ,विष्णु कुमार शर्मा, रीना शर्मा, देवदत्त सुरेला, अंजलि मीणा, गजेंद्र पहाड़िया आदि स्टाफ में मौजूद थे।