www.daylife.page
जयपुर। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए गुरूवार व शुक्रवार को 28 किलो 500 ग्राम पाॅलीथिन जब्त किया व 77 हजार 300 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला।
उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पाॅलीथिन जब्ती व कैरिगं चार्ज वसूलने की कार्यवाही देर रात तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि हैरिटेज निगम द्वारा रात्रिकालीन सफाई करने के बाद बहुत स्थानों पर विभिन्न बाजारों के दुकानदार कचरा बाहर निकालते है इससे बाजारों में सफाई होने के बाद फिर से कचरा डिपो पर कचरा आता है व अन्य स्थानों पर भी कचरा डाला जाता है। इसे देखते हुए अब सप्ताह में एक दो बार देर रात तक पाॅलीथिन जब्ती व कैरिगं चार्ज वसूलने का कार्य किया जायेगा ताकि लोगों की बार-बार सड़क किनारे व कचरा डिपो पर कचरा डालने की आदतों में बदलाव आये।