बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स के साथ उत्कर्ष स्टूडेंट्स का सम्मान

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page                     

जयपुर। श्री काशीबाई छगनलाल जवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महावीर मार्ग सी स्कीम जयपुर में पुरस्कृत शिक्षक फॉर्म राजस्थान की ओर से संस्थापक एवं संयोजक रामेश्वर प्रसाद शर्मा राष्ट्रपति व चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त के सौजन्य से सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तक का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक कक्षा के उत्कर्ष विद्यार्थियों को ट्रस्टी जमन भाई ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बोर्ड परीक्षा सफलता के लिए विद्यार्थियों को सतत एवं निरंतर प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। इस दौरान समाजसेवी सुनील जैन ने घोषणा की कि आठवीं, दसवीं एवं 12वीं बोर्ड में 80% अंक प्राप्त कर करने वाले विद्यार्थियों को वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल समिति के मांनंद मंत्री रजनीकांत पटेल एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।