हैरिटेज निगम करवा रहा है बावड़ियों, उधानों का काया पलट

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना

रोजगार के साथ बदल रही जयपुर शहर की सूरत

आदर्श नगर जोन में अब तक 4151 शहरी बेरोजगारों को रोजगार मिला

www.daylife.page 

जयपुर। हर हाथ को काम मिले व कोई भूखा न सोए इस दूरगामी सोच  के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 2022 में शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अब जयपुर शहर में बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ-साथ शहर की सूरत बदलने में उपयोगी साबित हो रही है। 

नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने बताया कि योजना के तहत आदर्श नगर जोन क्षेत्र में उद्यानों की मरम्मत एवं रंग रोगन के साथ आकर्षक चित्रकारी करवा कर, पेड़-पौधे लगवाने, रैलिगं, ट्रेक, फव्वारे, बैंच, व्यायाम के उपकरणों व झूलों आदि की मरम्मत व रंग रोगन करवा कर उधानों को सुन्दर बनाया जा रहा है ताकि उधानों में धूमने आने वाले नागरिकों को अच्छी अनुभूतियां महसूस हो।

श्रीमती गुर्जर ने बताया कि योजना के तहत जोन में रोटरी सर्किल व आदर्श नगर शमशान रोड़ के आस पास पेंटींग आदि का कार्य भी किया जा रहा है जिससे जयपुर शहर में प्रवेश करने वाले देशी-विदेशी नागरिकों को रंग-बिरगीं दीवारें सुकून देगीं।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्राचीन विरासत को सहेजने का कार्य भी करवाया जा रहा है। इसके तहत खानिया की बावड़ी एवं जगा की बावड़ी की मरम्मत का कार्य भी करवाया जा रहा है जिससे जयपुर की पुरानी धरोहर सुरक्षित रहे,शहर स्वच्छ व सुन्दर रहे व शहर के प्रति देश-विदेश के पर्यटकों में आकर्षण बरकरार रहे।

श्रीमती गुर्जर ने बताया कि गत वर्ष सितम्बर माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के तहत खानिया की बावड़ी के जीर्णोंद्वार कार्य का शुभारम्भ नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल एवं विधायक रफीक खान व उनकी स्वंय की मौजूदगी में किया था। साफ-सफाई व जीर्णोद्वार और रंग-रोगन के बाद इस बावड़ी का प्राचीन स्वरूप निखर आया है व अब यह सबको आकर्षित कर रही है।  

महापौर श्रीमती गुर्जर ने बताया कि योजना के तहत जयपुर क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं, पुरूषों एवं महिलाओं आदि को कार्य देकर रोजगार सृजन किया जा रहा है व अभी तक 4151 बेरोजगारों को रोजगार दिया जाकर 55 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।