www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। ग्राम पंचायत पीपलू के गांव मोहम्मदनगर (नयागांव) में 18 मार्च शनिवार को श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। श्रीश्याम भजन संध्या की तैयारियों को लेकर कस्बे के शिवालय पर श्याम भक्तों की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम से जुड़े लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि संकीर्तन में भजन गायक अनिल बाबरा, महेश खण्डवाल निवाई, मीनू जायसवाल जयपुर, राहुल जोशी लालसोट श्याम भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं बाबा श्याम का आकर्षण दरबार सजाय जाएगा।
इस दौरान महेन्द्रसिंह राजावत, मोहन साहू, महेन्द्र साहू, सचिन, सौरभ शर्मा, अभिषेक सोनी, अर्पित टेलर, ओमप्रकाश, इंद्रजीत सोनी, ओमप्रकाश जैन, रवि विजयवर्गीय, कैलाश माली झिराना, ओमप्रकाश चौधरी, टीकमचंद साहू, हरिओम नामा आदि मौजूद रहे।