आगामी 22 अप्रैल को पृथ्वी सम्मेलन होगा

पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत
www.daylife.page 

गाज़ियाबाद। आगामी 22 अप्रैल 2023 को दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित हरिजन सेवक संघ के सभागार में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नव प्रभात जन सेवा संस्थान द्वारा संघ के सचिव संजय राय के संयोजकत्व में पृथ्वी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में राजस्थान में जल संरक्षण की दिशा में महती योगदान देने वाले पद्मश्री से सम्मानित राजा लक्ष्मण सिंह मुख्य अतिथि होंगे। 

इसकी जानकारी देते हुए संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुमन द्विवेदी के अनुसार इस अवसर पर नदी-जल विशेषज्ञों, पर्यावरण विशेषज्ञों, तालाबों के निर्माण व पुनरुद्धार में लगे योद्धाओं, वृक्ष मित्रों,प्लास्टिक विरोधी अभियान,  पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण ,सौर ऊर्जा के प्रसार तथा सामाजिक क्षेत्र में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाली प्रतिभाओं को प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा, अनुपम मिश्र व प्रख्यात समाज सेवी बाबा आमटे स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। संस्थान के महासचिव श्री राजकुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात गांधीवादी हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल  व संचालन ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ,पर्यावरणविद व शिक्षाविद डाक्टर जगदीश चौधरी करेंगे। राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत के अनुसार सम्मेलन में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल, बिहार, दिल्ली सहित देश के अधिकांश राज्यों के पर्यावरण मित्र,पर्यावरण प्रहरी व वृक्ष मित्र भाग लेंगे।