3 साल में 2 को क़ुरान हाफ़िज़ बनाया मुफ़्ती मोहम्मद मुसआब आलम ने

जाफ़र खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मक़तब तजविदुल क़ुरान मदरसे के मुफ़्ती मोहम्मद मुसआब आलम ने मात्र 3 साल में 2 जनों को क़ुरान हाफ़िज़,3 साल में 15 जनों को पूरा कुरान पढ़ाने, 3 बुजर्गों को मात्र 3 साल  में कुरान पढ़ाने का गौरव हासिल किया हैं इसके लिए इस क़ामयाबी के लिए आसपास व दूरदराज़ के कई लोगों ने मुफ़्ती मोहम्मद मुसआब आलम को बधाइयां दे रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफ़्ती मोहम्मद मुसआब आलम ने मात्र 3 साल में हाजी शब्बीर खान चोहान के पोते व निसार खान चोहान के सपुत्र 20 वर्षीय मोहम्मद अरबाज खान चोहान और गफूर खान चोहान का पोते व जहीर खान चोहान के सपुत्र 18 वर्षीय ज़ाहिद खान चोहान को कुरान हाफ़िज़ (बिना देखे कुरान ए पाक को कंठस्थ याद करने वाले) बनाने का गौरव हासिल किया है। 

इसी प्रकार 3 साल में 15 जनों को पूरा कुरान पढ़ाने का गौरव हासिल किया हैं इसी प्रकार 3 बुजर्गों को मात्र 3 साल  में कुरान पढ़ाने का गौरव हासिल किया हैं इसमे 67 वर्षीय हाजी शब्बीर खान चोहान, 76 वर्षीय हाजी निसार खान चोहान, 60 वर्षीय असलम खान चोहान हैं। 

मक़तब तज़विदुल कुरआन मदरसे की और से इजलास ए आम दस्तारबन्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ख़ुदा के हुक़्म व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई इसी के साथ ज़कात देने, मां बाप की सेवा करने सच बोलने ग़रीबो की मदद करने पर जोर दिया गया। 

इस अवसर पर हाजी शब्बीर खान चोहान,पूर्व थानेदार हाजी सरदार खान, पूर्व सरपंच शाहिद खान चोहान, हाजी गफ़्फ़ार खान ठेकेदार, डॉ इमरान खान, जामा मस्जिद के सदर जमील खान चोहान,कर्मचारी नेता अब्दुल हमीद खान, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, निसार खान चोहान, अब्दुल शकूर मंसूरी, बुन्दू लौहार,फ़ारूक़ खान चोहान आदि उपस्थित थे।