www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। चोमू के केसरगढ़ हवेली मैं में जागृति फाउंडेशन राजस्थान के तत्वाधान में 23 मार्च 2023 को शहीद भगत सिंह जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम मैं सर्व समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग के लोगों को संभल एवं सहयोग करने वाले एवं शिक्षा स्वास्थ्य मानवता के लिए कार्य कर रहे समाज की अग्रिम पंक्ति के गणमान्य लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ श्रवण बराला निदेशक बराला हॉस्पिटल चोमू ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहित चौधरी निदेशक चिरायु हॉस्पिटल जयपुर, मोहन डागर उपजिला प्रमुख जयपुर, विष्णु सैनी चेयरमैन चोमू, रामस्वरूप यादव प्रधान गोविंदगढ़ रहे।
इस अवसर पर सामाजिक उत्थान के कार्य कर रही लगभग 50 आदर्श सोसाइटीयों का सम्मान किया गया, जिसमें राडावास की श्रीमती घोठी देवी डोडवाडिया वेलफेयर सोसाइटी का भी सम्मान हुआ। यह सम्मान सोसाइटी के फाउंडर ओम चौधरी ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्राप्त किया। सोसायटी के संरक्षक रामपाल यादव ने बताया कि यह सोसाइटी सर्व समाज के वंचित एवं पिछड़े व्यक्तियों को संभल एवं सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। मंच संचालन करते हुए हरिराम किवाडा चेयरमैन जेवीपी मीडिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सेवारत समाजिक सोसायटीओं का उत्साहवर्धन होता है।