निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर लगा
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर नाई की थड़ी अलफिशा हेल्थ सेंटर एंड डॉट्स केंद्र पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व नि:शुल्क जांच का शिविर लगाया गया। जिसमें निम्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आरसी मीणा एमडी प्रोफेसर  एक्स सीनियर एमडी प्रोफेसर आईआरडी एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर डॉक्टर मदन राजोरिया एमडी प्रोफेसर निम्स मेडिकल कॉलेज डॉक्टर एफडी खान ने सेवाएं दी। 

जिसमें 103 मरीज लाभान्वित हुए ओल्ड टीबी दमा श्वास नजला जुखाम सभी प्रकार के मरीजों को लाभ मिला एवं टीबी रोग का पता करने के लिए डॉट्स केंद्र पर 22 मरीजों के कफ (थूक) के सैंपल (नमूना) लिए गए। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सा टीम के कार्यकर्ता मोइन खान, मुस्कान बानो, तस्लीम बानो, हुमैरा बानो, तौसीफ खान सभी का अच्छा सहयोग रहा।