www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल के निर्देश के बाद में पहली बार मनोहरपुर नगरपालिका की ओर से मनोहरपुर में राजस्थान संस्कृति व सौभाग्य के प्रतीक एंव आस्था के लोकपर्व गणगौर की शाही सवारी निकाली गई जिसमे गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
नगरपालिका मनोहरपुर परिसर से पीसीसी सदस्य श्रीमती सविता बेनीवाल ने पूजा अर्चना कर शाही सवारी को नगर पालिका मनोहरपुर से रवाना किया।शाही सवारी नगरपालिका से बस स्टैंड, सैय्यद लाल ख़ाँ बाबा मार्केट, गांधी चौक होते हुए धूलेश्वर कॉलेज पहुँचि! सुहागिन महिलाओं नर गणगौर माता की पूजा अर्चना की और अमर सुहाग का वरदान मांगा।
इस दौरान लवजामे मे हाथी घोड़े, ऊंट नृत्य, पंजाबी बैंड,पालकी डीजे आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर चेयरमैन श्रीमती सुनीता प्रजापत व ईओ ऋषिदेव ओला व पार्षद आदि उपस्तिथ थे। इससे पूर्व कस्बे में गुरुवार को महिलाओं द्वारा सिंजारे का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं ने ब्यूटीपार्लर पर जाकर अपने हाथों में मेहंदी रचाई साथ ही गणगौर की प्रतिमा एंव छाया चित्र पर सिंजारा दिया गया।