अडानी समूह के खिलाफ एलआईसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर ब्लॉक टोंक एवं देहात ब्लॉेक कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अडानी समूह के पक्ष में गलत तरीके से एल.आई.सी., एस.बी.आई. जैसे देष के गौरव, सार्वजनिक संस्थानों में जिसमें गरीब एवं मजदूर मध्यम वर्ग का भारी निवेश है। 

जबरन अडानी समूह में पैसा निवेश करने को मजबूर करने को लेकर टोंक शहर ब्लॉक, देहात ब्लॉक टोंक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरशाद बेग, श्रीमती कैलाशी देवी मीणा के नैतृत्व में घंटाघर चौराहे पर एकत्रित होकर एल.आई.सी. ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला गया तत्पष्चात एल.आई.सी. कार्यालय के बाहर केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध प्रदर्षन किया गया। 

जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पार्षद राहुल सैनी, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, फोजूराम मीणा, तुर्राब अहमद, मेहमुद शाह, अहसान बाबा, विनोद मराठा, भागचन्द गुर्जर, पार्षद नीरज गुर्जर, पार्षद मोहम्मद कमर, पार्षद फिरोज, पार्षद मुजाहिद, पार्षद अताउल्ला खान, देवेन्द्र, राजू रेगर, पार्षद अख्तर खान, फरीद मियां टोपी वाले, मनीष चौकी, नासिर खान, सुभाष मिश्रा, गिर्राज किराड़, रामप्रसाद चौधरी, रामप्रसाद धारवाल, केदार चौधरी, गोपाल फोजी महुवा, हेमराज चौधरी, भागचन्द मीणा, रामस्वरूप मीणा मण्डल अध्यक्ष, सुरेन्द्र रेगर, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष इरषाद खान, प्रेम साहू पूर्व पार्षद के अलावा बड़ी संख्या कांग्रेस जन उपस्थित रहे।