उर्दू हिंदुस्तान की ज़बान : शकील जयपुरी

www.daylife.page 

जयपुर। अंजुमन अरबाबे नज़र जयपुर ने सालाना प्रोग्राम "उर्दू पढ़िये उर्दू लिखिये उर्दू बोलिये" आज बदनपुरा दिल्ली रोड से 2 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगा।  इसमें लोगों से मिलकर स्टूडेंट्स से यह पैग़ाम दे रहे हैं कि उर्दू हिंदुस्तान (हमारी) की ज़बान है। मुहब्बत ओर एकता की भाषा है। इस भाषा को हर मज़हब के लोग बोलते एवं लिखते हैं। इसको आगे बढ़ाने में सब मिल कर काम करेंगें। 

अंजुमन के सेक्रेटरी शकील जयपुरी ने मिटिंग में मेहमानों को उर्दू का इतिहास बताते हुए कहा कि इस जबान की दूर-दूर तक पहचान है। कोमरस स्पेशलिस्ट ने कहा कि मुझे उर्दू बहुत पसंद है में उर्दू समझता हूं और बोलता हूं। इस मिटिंग में हसीन बेगम, नसीम ज़ैब, समाज सेवी आजम खान ने कहा कि केंद्रीय सरकार ओर राजस्थान सरकार को उर्दू की तरक्की और कामयाबी के लिए काम करने चाहिए। इस अवसर पर शकील जयपुरी ने बताया कि उर्दू का यह प्रोग्राम 2 अप्रैल तक जारी रहेगा जिसका समापन 2 अप्रेल को रोज़ा इफ्तार के साथ किया जाएगा। कोमरस स्पेशलिस्ट वैभव शर्मा ने मेहमानों का धन्यवाद किया और इस्तकबाल किया।