निगम की महिला कर्मियों ने गीतों पर किया नृत्य
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने जयपुर के आराध्य ऋणहरता गणेश जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर गणेश जी की मूर्ति को गुलाल लगाकर व फूल अर्पित कर फाग महोत्सव का शुभारंभ किया व शहरवासियों की जीवन में खुशहाली की कामना की ।
श्रीमति गुर्जर ने फाग महोत्सव के दौरान महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाया व होली की मंगल कामनायें दी। निगम की महिला कर्मियों ने भी महापौर के गुलाल लगायी। लगभग 3 घन्टे तक चले फागोत्सव महोत्सव में महिलाओं ने फाग के गीतों पर कोशल्या, हेमलता, कोमल यादव, कंचन, सुषमा ने नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्मिक श्रीमती मनीषा उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अनिता गुप्ता सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।