www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में अधिवक्ता के प्रोटेक्शन बिल पास होने पर वकीलों ने हर्ष व्यक्त किया हैं जानकारी देते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रमेश चौधरी ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के लिए कई दिनों से वकीलों की सभी संगठन एकजुट होकर आंदोलन कर रहे थे तो सरकार से इस बिल को पास करने की मांग कर रखी थी। यहां तक की वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रखा था। वकीलों की गंभीर समस्या को देखते हुए सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को पास कर दिया है जिससे कस्बे सहित आसपास के वकीलों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक व्यास एडवोकेट उपेंद्र आत्रेय एडवोकेट महेश एडवोकेट कमल अग्रवाल एडवोकेट मुराद अहमद एडवोकेट रशीद सोलंकी एडवोकेट अहसान खान, एडवोकेट बुनियाद, एडवोकेट आरिफ़,एडवोकेट इक़बाल खान, एडवोकेट अनवर सहित सभी ने ख़ुशी जताई है।