मैनेजमेंट से सम्बन्धित वर्कशॉप के पोस्टर का विमोचन

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव जैन द्वारा रूसा 2.0 प्रोजेक्ट 12 के तत्वावधान में दिनांक 16 एवम 17 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले प्रोजेक्ट का वैश्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण वेस्ट मैनेजमेंट से सम्बन्धित वर्कशॉप के पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन के इस कार्यक्रम में डॉ अखिल शुक्ला, प्रो.पलसानिया, प्रो सुनीता अग्रवाल, डॉ रागिनी रानावत और डॉ ज्योति मीना ,सुश्री अंविता भी उपस्थित रहे। 

राजस्थान विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ) सुनीता अग्रवाल ने रुसा 2 प्रोजेक्ट 12 संस्थागत खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन की रणनीतियां के बारे में बताया कि इस प्रोजेक्ट की महात्वता वैश्विक दृष्टिकोण से बहुत अधिक होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर के डेलीगेट्स आमंत्रित किए गए हैं।वर्कशॉप में मुख्यतः  अपशिष्ट प्रबंधन श्रंखला के प्रति वैश्विक परिप्रेक्ष्य  के तहत इन वक्ताओ के द्वारा  वृहद स्तर पर किस प्रकार से आगामी कार्य किए जाएं और जमीनी स्तर पर इस कार्यक्रम को केसे बढ़ाया जा सकता है के बारे में जानकारी दी जाएगी।वर्कशॉप में गृहविज्ञान विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के साथ आई एस डब्ल्यू ए, आई स एमडब्ल्यू, ग्रीनटेक,सी डी सी और लायंस क्लब, जयपुर द्वारा सहभागिता की जाएगी।